Nov 27, 2008

न्यूज़: २७/११/२००८

{22kt.Gold Rate Aed। =९२.२५} प्रति ग्राम ! [ कृपया किसी त्रुटी से बचाव हेतु अंतिम समाचार प्रकाशन का समय देखें !]
---------------------------------------------------------------------------------
गुरुवार , अमावस दिवस :
मुंबई। मुंबई में २६/११/२००८ की रात आतंकियों ने इस बार जिस तरह हमले को अंजाम दिया, वैसा पहले कभी नहीं किया था। ऐसे टार्गेट चुने, जहां हमला कर वे सीधे दुनिया भर की नजर में आ सकते थे। साथ ही, हताहतों की संख्या भी अच्छी-खासी हो सकती थी। स्टेशन, फाइव स्टार होटल, कालेज जैसे टार्गेट चुनने का यही मकसद था।
साथ ही, इस बार आतंकी पहली बार आत्मघाती हमलावर के रूप में जहां-तहां अंधाधुंध फायरिंग की और धमाके भी किए। यहां तक कि ५ सितारा होटलों में घुस कर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और मेहमानों को बंधक भी बना लिया। आतंकवाद का यह रूप भारत ने संभवत: पहली बार देखा है। यह आतंकवाद से लड़ रही सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौती है।

No comments: