Dec 24, 2008
Dec 10, 2008
अन्तिम विजय हमारी है।
पुन: घिरे संकट के बादल,
इसीलिये मन भारी है;
किन्तु धर्मध्वज की छाया में
अन्तिम विजय हमारी है।
यही अटल विश्वास फूंकता
पुन: हिन्दु में नव उत्साह,
कुटिल कुलक्षित राष्ट्रद्रोहियों
से रण की तैयारी है॥
हिन्दु अस्मिता के गौरव पर,
जो प्रहार करते जाते;
राष्ट्र कल्पना से अनजाने,
गीत सैक्युलर हैं गाते।
जाति पंथ क्षेत्र मजहब में,
बांट दिये भारतवासी;
हिन्दु या भारत है केवल,
अब कुछ लोगों की थाती॥
एक विभाजन से अब,
करते दूजे की तैयारी है, किन्तु........।
है अपना भी दोष भुलाये,
हैं अपनी संस्कृति इतिहास,
हम संवेदनशून्य हो रहे,
जब होता अपना उपहास।
परकीयों ने नहीं निजों ने,
किया राम पर ही आक्षेप;
यही धर्मनिर्पेक्ष नीति है,
यही अशुभ इसका संकेत॥
धर्महीन होगा भारत तो,
अपनी जिम्मेदारी है, किन्तु.............।
हमने शंकर बन विष पीकर,
शिव बनकर कल्याण किया,
शरणागत पापी विद्रोही,
को भी अभय का दान दिया।
भूभागों पर नहीं मनों पर,
विजय प्राप्त करने वाले;
किन्तु नहीं काल से भी हम,
रण में हैं डरने वाले॥
हुए अचेतन तो समझो अब,
काल हमीं पर भारी है, किन्तु.......।
हमने कब विदेश में जाकर,
किसको दास बनाय है?
निज विचार विश्वास रोप कर,
किसका धर्म डिगाया है।
तो भी परकीयों ने आकर,
हाथ लिये नग्न तलवार;
काटे अगणित शीश हिन्दु के,
स्मरण रहे वह अत्याचार॥
अब भी पोप व जेहादी की,
वही कुटिलता जारी है, किन्तु.....।
गंगा को Ganges मन्दिर को,
बुतख़ाना कहने वालो,
छोड़ नेह आंग्ल उर्दू का,
निज भाषा को अपना लो।
दोनों पराधीनता की और्,
परकीयों की भाषा हैं;
उनका स्वार्थ सिद्ध हो तो हो,
अपने लिये निराशा हैं॥
निज संस्कृति व निज भाषा पर,
कुटिल आक्रमण जारी हैं, किन्तु........सौजन्य से ( डॉ. जय प्रकाश )
इसीलिये मन भारी है;
किन्तु धर्मध्वज की छाया में
अन्तिम विजय हमारी है।
यही अटल विश्वास फूंकता
पुन: हिन्दु में नव उत्साह,
कुटिल कुलक्षित राष्ट्रद्रोहियों
से रण की तैयारी है॥
हिन्दु अस्मिता के गौरव पर,
जो प्रहार करते जाते;
राष्ट्र कल्पना से अनजाने,
गीत सैक्युलर हैं गाते।
जाति पंथ क्षेत्र मजहब में,
बांट दिये भारतवासी;
हिन्दु या भारत है केवल,
अब कुछ लोगों की थाती॥
एक विभाजन से अब,
करते दूजे की तैयारी है, किन्तु........।
है अपना भी दोष भुलाये,
हैं अपनी संस्कृति इतिहास,
हम संवेदनशून्य हो रहे,
जब होता अपना उपहास।
परकीयों ने नहीं निजों ने,
किया राम पर ही आक्षेप;
यही धर्मनिर्पेक्ष नीति है,
यही अशुभ इसका संकेत॥
धर्महीन होगा भारत तो,
अपनी जिम्मेदारी है, किन्तु.............।
हमने शंकर बन विष पीकर,
शिव बनकर कल्याण किया,
शरणागत पापी विद्रोही,
को भी अभय का दान दिया।
भूभागों पर नहीं मनों पर,
विजय प्राप्त करने वाले;
किन्तु नहीं काल से भी हम,
रण में हैं डरने वाले॥
हुए अचेतन तो समझो अब,
काल हमीं पर भारी है, किन्तु.......।
हमने कब विदेश में जाकर,
किसको दास बनाय है?
निज विचार विश्वास रोप कर,
किसका धर्म डिगाया है।
तो भी परकीयों ने आकर,
हाथ लिये नग्न तलवार;
काटे अगणित शीश हिन्दु के,
स्मरण रहे वह अत्याचार॥
अब भी पोप व जेहादी की,
वही कुटिलता जारी है, किन्तु.....।
गंगा को Ganges मन्दिर को,
बुतख़ाना कहने वालो,
छोड़ नेह आंग्ल उर्दू का,
निज भाषा को अपना लो।
दोनों पराधीनता की और्,
परकीयों की भाषा हैं;
उनका स्वार्थ सिद्ध हो तो हो,
अपने लिये निराशा हैं॥
निज संस्कृति व निज भाषा पर,
कुटिल आक्रमण जारी हैं, किन्तु........सौजन्य से ( डॉ. जय प्रकाश )
Nov 29, 2008
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
Nov 27, 2008
न्यूज़: २७/११/२००८
{22kt.Gold Rate Aed। =९२.२५} प्रति ग्राम ! [ कृपया किसी त्रुटी से बचाव हेतु अंतिम समाचार प्रकाशन का समय देखें !]
---------------------------------------------------------------------------------
गुरुवार , अमावस दिवस :
मुंबई। मुंबई में २६/११/२००८ की रात आतंकियों ने इस बार जिस तरह हमले को अंजाम दिया, वैसा पहले कभी नहीं किया था। ऐसे टार्गेट चुने, जहां हमला कर वे सीधे दुनिया भर की नजर में आ सकते थे। साथ ही, हताहतों की संख्या भी अच्छी-खासी हो सकती थी। स्टेशन, फाइव स्टार होटल, कालेज जैसे टार्गेट चुनने का यही मकसद था।
साथ ही, इस बार आतंकी पहली बार आत्मघाती हमलावर के रूप में जहां-तहां अंधाधुंध फायरिंग की और धमाके भी किए। यहां तक कि ५ सितारा होटलों में घुस कर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और मेहमानों को बंधक भी बना लिया। आतंकवाद का यह रूप भारत ने संभवत: पहली बार देखा है। यह आतंकवाद से लड़ रही सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौती है।
---------------------------------------------------------------------------------
गुरुवार , अमावस दिवस :
मुंबई। मुंबई में २६/११/२००८ की रात आतंकियों ने इस बार जिस तरह हमले को अंजाम दिया, वैसा पहले कभी नहीं किया था। ऐसे टार्गेट चुने, जहां हमला कर वे सीधे दुनिया भर की नजर में आ सकते थे। साथ ही, हताहतों की संख्या भी अच्छी-खासी हो सकती थी। स्टेशन, फाइव स्टार होटल, कालेज जैसे टार्गेट चुनने का यही मकसद था।
साथ ही, इस बार आतंकी पहली बार आत्मघाती हमलावर के रूप में जहां-तहां अंधाधुंध फायरिंग की और धमाके भी किए। यहां तक कि ५ सितारा होटलों में घुस कर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और मेहमानों को बंधक भी बना लिया। आतंकवाद का यह रूप भारत ने संभवत: पहली बार देखा है। यह आतंकवाद से लड़ रही सुरक्षा एजेंसियों के लिए नई चुनौती है।
Nov 26, 2008
न्यूज़ ओंन लाइन
{22kt.Gold Rate Aed। =92.00} per gms.
-------------------------------------------------------------------------------------------------
69.60% Chaturvedis are Married,6.61%Engaged and23.79%are Unmarried, living with employment visa in Dubai.--Report-Jan.08.
73.94% Chaturvedis were Married,5.32%Engaged and20.75%were Unmarried, living with employment visa in Dubai.--Report-Jan.07.
-------------------------------------------------------------------------------------------------
SEE DATE & TIME :
26-11-2008, Wednesday, Chaturdashi LAST UPDATED: 13:25
Jammu- At least 120 pilgrims of Mata Vaishnodevi from Maharashtra were taken ill after they consumed unhygienic food in a sarai at Katra in Reasi district of Jammu & Kashmir.
16-11-2008, Sunday, Dwitiya
Delhi- Puran Chand Yogi, a sitting BJP MLA and party's candidate from Rajender Nagar assembly constituency, allegedly committed suicide at his residence.
Dubai- Mr. Sharad(Mehtiya) got engaged........................CONGRATULATIONS.
11-11-2008, Tuesday, Trayodashi
Dubai- Etisalat and du mobile and fixed phone users faced network disruptions in Dubai for a large part of the day on Monday. It was not clear how many users were affected by the disruption.
09-11-2008, Sunday, Ekadashi
Lucknow- At least five persons were killed, inlcuding two children, and five critically injured in Meerut when a live mortar shell picked up by somerag pickers from a garbage dump near army firing range exploded while they were trying to take out the brass sheet covering the shell.
05-11-2008, Wednesday, Saptami
U.S.A.- Democrat Barack Obama has made history as the first black to be elected US president, after a two-year campaign, defeating Republican McCain.
04-11-2008, Tuesday, Sashthi
Dubai- The long-awaited Dubai Mall opens its doors at 2pm today, revealing a landmark that will etch Dubai as a retail destination on the world map and take shopping with entertainment to a higher level.
03-11-2008, Monday, Sashthi
Dubai- Emirates Airlines will add 31 weekly flights to its stops in India. This is Emirates’ second service expansion this year.
01-11-2008, Saturday, Chaturthi
Mumbai- A murder case has been lodged against MNS chief Raj Thackeray and 15 others in Jharkhand following the death of a train passenger on October 19.
31-10-2008, Friday, Tratiya
Guhati-The toll in Assam serial blasts rose to 77 with more people succumbing to injuries.
30-10-2008, Thursday, Dwitiya[BHAI DOJ]
Guhati- At least 11 bombs exploded Thursday in Assam, killing at least 20 people and wounding dozens more.
Dubai- All public and private schools will get at least eight days of holidays in early December. December 4, will also be a holiday as it falls between the National Day and Eid.
28-10-2008, Tuesday, Amavas
Sharjah- Starting December 1, Sharjah taxis will start with a minimum fare of Dh20 instead of Dh2.50 and Dh3.50, for a Sharjah to Dubai run.
27-10-2008, Monday, Chaturdashi
Dubai- Dubai Municipality will now start disconnecting electricity and water to violating villas as the one month deadline for multiple families staying in these homes expired on Friday.
----------------------------------------------------------------------------------------------
note:
{Dates mention above showing in underline are not the event dates These are message publishing dates only}
{This group is not responsible for the any news above. These are from members and Other sources. Some of above can be rumour.} SO BE CAREFUL. .....MANAGERS.
-------------------------------------------------------------------------------------------------
69.60% Chaturvedis are Married,6.61%Engaged and23.79%are Unmarried, living with employment visa in Dubai.--Report-Jan.08.
73.94% Chaturvedis were Married,5.32%Engaged and20.75%were Unmarried, living with employment visa in Dubai.--Report-Jan.07.
-------------------------------------------------------------------------------------------------
SEE DATE & TIME :
26-11-2008, Wednesday, Chaturdashi LAST UPDATED: 13:25
Jammu- At least 120 pilgrims of Mata Vaishnodevi from Maharashtra were taken ill after they consumed unhygienic food in a sarai at Katra in Reasi district of Jammu & Kashmir.
16-11-2008, Sunday, Dwitiya
Delhi- Puran Chand Yogi, a sitting BJP MLA and party's candidate from Rajender Nagar assembly constituency, allegedly committed suicide at his residence.
Dubai- Mr. Sharad(Mehtiya) got engaged........................CONGRATULATIONS.
11-11-2008, Tuesday, Trayodashi
Dubai- Etisalat and du mobile and fixed phone users faced network disruptions in Dubai for a large part of the day on Monday. It was not clear how many users were affected by the disruption.
09-11-2008, Sunday, Ekadashi
Lucknow- At least five persons were killed, inlcuding two children, and five critically injured in Meerut when a live mortar shell picked up by somerag pickers from a garbage dump near army firing range exploded while they were trying to take out the brass sheet covering the shell.
05-11-2008, Wednesday, Saptami
U.S.A.- Democrat Barack Obama has made history as the first black to be elected US president, after a two-year campaign, defeating Republican McCain.
04-11-2008, Tuesday, Sashthi
Dubai- The long-awaited Dubai Mall opens its doors at 2pm today, revealing a landmark that will etch Dubai as a retail destination on the world map and take shopping with entertainment to a higher level.
03-11-2008, Monday, Sashthi
Dubai- Emirates Airlines will add 31 weekly flights to its stops in India. This is Emirates’ second service expansion this year.
01-11-2008, Saturday, Chaturthi
Mumbai- A murder case has been lodged against MNS chief Raj Thackeray and 15 others in Jharkhand following the death of a train passenger on October 19.
31-10-2008, Friday, Tratiya
Guhati-The toll in Assam serial blasts rose to 77 with more people succumbing to injuries.
30-10-2008, Thursday, Dwitiya[BHAI DOJ]
Guhati- At least 11 bombs exploded Thursday in Assam, killing at least 20 people and wounding dozens more.
Dubai- All public and private schools will get at least eight days of holidays in early December. December 4, will also be a holiday as it falls between the National Day and Eid.
28-10-2008, Tuesday, Amavas
Sharjah- Starting December 1, Sharjah taxis will start with a minimum fare of Dh20 instead of Dh2.50 and Dh3.50, for a Sharjah to Dubai run.
27-10-2008, Monday, Chaturdashi
Dubai- Dubai Municipality will now start disconnecting electricity and water to violating villas as the one month deadline for multiple families staying in these homes expired on Friday.
----------------------------------------------------------------------------------------------
note:
{Dates mention above showing in underline are not the event dates These are message publishing dates only}
{This group is not responsible for the any news above. These are from members and Other sources. Some of above can be rumour.} SO BE CAREFUL. .....MANAGERS.
Subscribe to:
Posts (Atom)